संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सरकारी विद्यालयो को आइना दिखाता एक ऐसा विद्यालय जंहा पहुँचे गंगोत्री विधायक गोपाल रावत

चित्र
अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो। सरकारी विद्यालय में जंहा शिक्षा का स्तर घटता जा रहा है । वंही कुछ विद्यालय ऐसे भी जंहा शिक्षक छात्र गाँव वाले शिक्षा को स्तर को सुधारने में लगे है। ऐसे ही विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अठाली के प्रथम वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री गोपाल रावत ने समारोह का शुभारम्भ रिबन काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया उसके उपरान्त श्री रावत ने विद्यालय परिसर में स्कूली- छात्र- छात्राओं के द्वारा लगायी गयी विज्ञान प्रदर्षनी तथा पौराणिक पहाड़ी कलाकृर्तियों का भी अवलोकन किया ।   गंगोत्री  विधायक  रावत ने विद्यालय वार्षिकत्सव में सम्मलित हुये सेवानिवृत अध्यापकों को श्ॅाल भेंट कर उनका सम्मान किया ।  वहीं विधायक श्री रावत ने  विद्यालय परिसर गंगा ब्लाक में 02 कक्षा-कक्ष निर्माण का षिलान्यास भी किया । वार्षिकत्सव समारोह में  स्कूली - छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गयी  जिसमें बेटी-पढ़ाओं बेटी- बचाओं जैसे आदि कार्यक्रम दर्षाये गये । विधायक ने  विद्यालय परिसर के बेहतर प्रबंधन व रख रखाव की ...

पत्रकारों की फिरकी में उड़ी उत्तरकाशी पुलिस लोकल इंटेलिजेंट यूनिट टीम की गिलियां। पत्रकार इलेवन की 42 रन से शानदार जीत। चार विकेट लेकर बलबीर परमार बने मैन ऑफ द मैच।डीएम आशीष चौहान ने दी शुभकामनाएं।

चित्र
अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो। उत्तरकाशी- मनेरा स्टेडियम में रविवार को पत्रकार एकादश व एलआईयू  एकादश के मध्य मैत्री मैच खेला गया। जिसमें पत्रकार एकादश ने एलआईयू को 43 रनों से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। बलबीर परमार 4विकेट लेकर बने मैन ऑफ द मैच। पत्रकार एकादश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर एलआईयू एकादश को 143 रनों लक्ष्य दिया। पत्रकार एकादश की और सुरेन्द्र नौटियाल ने सर्वाधिक 23 रनों की पारी खेली। साथ बलवीर परमार ने 12 रन, सुरेश 18, अमेन्द्र बिष्ट 18 रनों कर पारी खेली। एलआईयू एकादश की और यशपाल, सुभाष, कुलदेव रावत ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलआईयू एकादश के बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाई और  99 रनो पर ही  ढ़ेर हो गई। एलआईयू एकादश की और से राहुल ने 18 ,सुभाष ने भी 18 रनों की पारी खेली बाकी बल्लेबाजो ने दहाई का आंकडा पार नही कर पाई है। पत्रकारएकादश में बलवीर परमार की  फिरकी और बाकी गेंदबाजो की सटीक गेंदबाजी के आगे एल आई यू की टीम ढेर हो गयी। बलबीर परमार ने 3ओवर में 15रन देकर 4विकेट लिए तो वंही अमेन्द्र बिष्ट ने  2 व हरदेव पंवार, सुनीला मौर्य व सुरेश...

उत्तरकाशी बालिका क्रिकेट फाइनल मैच में पीजी कॉलेज 51रन से जीती।

चित्र
अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो। 51रन से जीती पीजी कॉलेज उत्तरकाशी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'' अभियान के अर्न्तगत जिला प्रशासन,  बाल विकास विभाग, , शिक्षा विभाग,  व जिला खेल विभाग,  के सहयोग से जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति, उत्तरकाशी के द्वारा दो दिनो तक चलने वाली ओपन बालिकाओं की जिला स्तरीय किक्रेट प्रतियोगिता कें अंतिम दिन पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन किया गया।  मनेरा स्टेडियम में मंगलवार को पहला सेमीफाईनल ब्लॉक-चिन्याली सौड़ (राजीव गॉधी नवोदय विद्यालय, चिन्यालीसौड़)  व पी0जी0 कॉलेज उत्तरकाशी के मध्या खेला गया। जिसमें पी0जी0 कॉलेज ने निर्धारित ओवरो में 02 विकेट खोकर चिन्याली सौड़ को  70 रनो का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पिछा करने उतरी चिन्याली सौड की टीम निधारित ओवर में 03 विकेट खोकर केवल  53 रन ही बना पाई और पी0जी0 कॉलेज ने 17 रनो जीत दर्ज की।  वही दुसरा सेमीफाईनल मनेरा स्टेडियम व ब्लॉक-मोरी (गुरूकुल पब्लिक जुनियर हाई स्कूल मोरी) के मध्या खेला गया। जिसमें मनेरा स्टेडियम ने निर्धारित ओवरों में 05 विकेट खोकर 83 रनो का लक्ष्य दिया। जीत के लिये मैदान में...

जनपद उत्तरकाशी में टी 10 ओपन बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।

चित्र
अरण्यरोदन टाइम्स उत्तरकाशी  18 नवम्बर  2019 सूचना  विभाग  ओपन बालिका जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता बेटी- बचाओ- बेटी पढ़ाओं अभियान के अन्तर्गत सोमवार को जिलाधिकारी डा0 श्री आशीष चौहान  व पुलिस अधीक्षक श्री पंकज भटृ ने मनेरा स्टेडियम में प्रतियोगिता का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया ।  ओपन बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में जनपद के सभी ब्लाकों से प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे है , यह प्रतियोगिता 18 एंव 19 नवम्बर तक मनेरा स्टेडियम में चलेगी । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चिन्यालीसौड़ , मोरी, डुण्डा, भटवाड़ी, ब्लाक के प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करते हुये उन्हें अच्छे प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनाएं दी । क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन आज पहला 10 ओवरों का मैच चिन्यालीसौड के कस्तूरबा गांधी नवोदय  व भटवाड़ी ब्लाक के मसीह दिलासा स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं ने बेहतर प्रदर्शन कर जीत दर्ज की । कस्तूरबा गांधी विद्यालय से सबसे ज्यादा रन 26 दीपिका व प्रज्ञा ने 02 विकेट ले कर मैच में शानदार प्रदर्शन किया ।  जिलाधिकारी डा0 श्री च...

जनपद उत्तरकाशी में डीएम इलेवन और पत्रकार इलेवन के बीच हुआ टी 20 क्रिकेट मैच में रोमांचक मुकाबला

चित्र
अरण्यरोदन टाइम्स उत्तरकाशी। मनेरा स्टेडियम में हुए मैत्री क्रिकेट मैच में डीएम इलैवन ने पत्रकार एकादश को पांच विकेट के अंतर से पराजित कर विजेता का खिताब जीता। अंतिम गेंद तक खिंचा यह मुकाबला खासा रोमांचक रहा। गेंद और बल्ले से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र नेगी मैन ऑफ द मैच चुने गए। रविवार को मनेरा स्टेडियम में पत्रकार एकादश एवं डीएम इलैवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ मैच खेलने के लिए प्रेरित किया। पत्रकार एकादश के कप्तान शैलेंद्र गोदियाल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला  किया। पत्रकारों ने निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन बनाए। पत्रकारों की ओर से सुरेश बरसियाटा ने 32, बलवीर परमार ने 24, मुकेश चौहान ने 20, नितिन रमोला ने 14 एवं सुरेंद्र नौटियाल ने 12 रन बनाए। पत्रकार एकादश के स्कोर में सबसे बड़ा योगदान 60 अतिरिक्त रनों का रहा। डीएम इलैवन की ओर से रोहित ने 2 तथा देवेंद्र नेगी, अनिल एवं सुरेश पंवार ने 1-1 विकेट ह...

उत्तरकाशी में रविवार को पत्रकार इलेवन vs प्रसासन इलेवन के बीच खेला जाएगा टी 20क्रिकेट मैच।कैसा रहेगा मौसम और पिच रिपोर्ट जाने बलबीर परमार के साथ

चित्र
उत्तरकाशी।।लंबे समय बाद रविवार को पत्रकार इलेवन vs प्रसासन इलेवन के बीच टी 20क्रिकेट मैच मनेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। मौसम विभाग की माने तो रविवार के दिन मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। वंही दोनों टीमो में अंतिम 11के लिए बैठको का दौर भी जारी है। दोनों टीमो ने अभी तक अपने 11खिलाड़ियों की घोषणा नही की है। वंही दूसरी और चटक मौसम के बीच पिच रिपोर्ट भी सामने आई है। पिच पूरी तरह बल्लेबाजों को मदद करेगी। दोनों टीम के कप्तान टॉस जीत कर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। प्रसासन इलेवन को पिछली बार पत्रकार इलेवन से करारी हार का सामना कर पड़ा था। इस बार प्रसासन इलेवन हिसाब बराबर करने मूड में दिख रही है। दूसरी तरफ पत्रकार इलेवन के हौसले बुलंद है। पिछले मैच की अपेक्षा इस मैच में भारी संख्या में दर्शक पहुँच सकते है।

रसूक दारों के आगे मौन बना प्रशासन? अधिकारियों के सामने हो रहा जनपद उत्तरकाशी में अवैध निर्माण

चित्र
अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो यंहा सिस्टम रसूक दारो के सामने मोन है? उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में अवैध अतिक्रमण व नियमों को ताक पर रखकर भवनों के निर्माण का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। आलम यह है कि जिलाधिकारी कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर बिना नक़्शे पास किये हुए ही भवन का निर्माण हो रहा है। लेकिन उसके बाद भी जिले के अधिकारी मूक दर्शक बने है।  आपको बता दें कि उत्तरकाशी जनपद आपदा की दृष्टि से अति संवेदन शील होने के साथ ही जॉन 5 में हैं। लेकिन उसके बाद भी यहाँ नियमो को ताक में रखकर भवनों का निर्माण किया जा रहा है। यहां भवनों के निर्माण के लिए जिला विकास प्राधिकरण से नक्शा पास होता है। लेकिन जिला प्रशासन व प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से रसूखदारों के लिए सब नियम कानून माफ है। यही कारण है कि डीएम कार्यालय से 50 मीटर दूरी पर एक भवन स्वमी चौथी व पांचवीं मंजिल का भवन बना रहा है लेकिन अधिकारी मौन बने हैं। पास के ही जब एक ब्यक्ति ने शिकायत की तो चालान काट दिया गया। लेकिन उसके बाद भी निर्माण नही रूक पाया। इससे साफ है कि प्रशासन और भागीरथी प्राधिकरण रसूक दारों पर कार्यवाही...

डांग गांव  के युवक की पुणे में हुई हत्या के मामले ने पकड़ा तूल। ग्रामीणों ने दस दिन के भीतर युवक की हत्या का खुलासा न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी

चित्र
अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो उत्तरकाशी। महारष्ट्र के पुणे में एक होटल में नौकरी करने वाले उत्तरकाशी जनपद के डुंडा विकास खंड के डांग गांव निवासी एक युवक की सदिंग्ध परिस्थिति में हुई मौत व हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने डीएम के माध्यम से महाराष्ट्र के राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर कर युवक की सदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत की उच्चस्तरीय जाचं कर दोषियों के खिलाफ कड़़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। इस मौके पर जनप्रतिनिधयांे नारेबाजी भी की तथा दस दिन के भीतर युवक की हत्या का खुलासा न होने की स्थिति में भूख हड़ताल के साथ ही धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन में कहा गया कि डांग निवासी युवक देवचंद रमोला पुत्र सुमेर चंद महाराष्ट्र के पुणे में अहमदनगर के जयराज होटल में कार्य करता था,जिसकी गत 6 नवंबर को सदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिवार के दो सदस्य जब युवक के शव लेने के लिये पुणे पंहुचे तो होटल मालिक ने शव को होटल से काफी दूर रखा हुआ था। शव को ले जाने की जब बात की गई तो होटल स्वामी वहीं दफनाने के लिये दबाव डालता रहा। किसी तरह परिजनों ने पोस्टमार्टम कर ...

गंगोत्री धाम में सफाई अभियान के साथ शीतकालीन यात्रा का भी हुआ शुभारंभ।

चित्र
अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो   उत्तरकाशी।। उत्तराखंड चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री आचार्य शिवप्रसाद मंमगाई के नेतृत्व मैं विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में वृहद सफाई अभियान चलाया गया । गंगोत्री मंदिर परिसर में चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष ने उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों व विभिन्न विभाग से आए कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई अभियान में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी आइटीबीपी बीआरओ वन कर्मी आदि के द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया । गंगोत्री धाम परिसर के चारों ओर व भागीरथी नदी के तटों पर बृहद रूप से चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष जिलाधिकारी डॉक्टर श्री आशीष चौहान की अगुवाई में  सफाई अभियान चलाया गया श्री मंमगाई ने कहा कपाट बंद होने के बाद भी शीतकाल में पतित पावनी मां गंगा के धाम मैं समय-समय पर सफाई अभियान चलाया जाएगा । उन्होंने कहा कि जनपद के ऊर्जावान जिलाधिकारी डॉक्टर श्री चौहान के द्वारा सफाई अभियान के कार्यक्रम जनपद में समय-समय पर चलाए जाते हैं उनके द्वारा स्वच्छता की अभिनव पहल प्रशंसनीय है गंगा गंगोत्री से ही स्वच्छ होगी तो पूरा देश स्वच्छ होगा विचार ध...

पुणे में संदिग्ध हालत में मिले युवक के शव का हुआ अंतिम दाह संस्कार। धरना प्रदर्शन कर ग्रामीण सरकार पर बनाएंगे जांच का दबाव। फिलहाल सरकार मोन।

चित्र
अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो (बलबीर परमार )   उत्तरकाशी के डांग गाँव के युवक देव चंद रमोला   की नोकरी के दौरान  संदिग्ध हालत में शव मिलने से उत्तरकाशी में आक्रोश का माहौल  है।युवक बीते  कुछ सालों से महाराष्ट्र  पुणे में होटल लाइन में नोकरी करता रहा  था। हाल में कुछ समय से युवक नए होटल में नोकरी शुरू की थी। चुनाव के दौरान युवक मतदान  करने  घर भी आया था और बहन की शादी को लेकर उत्सुक भी था, जल्द बहन की शादी पर घर आने की बात भी घर वालो से कर के गया था।  लेकिन युवक के  सपने साकार हो पाते उससे पहले  युवक का शव एक कमरे में कटे हुए गले  की हालत में मिला । घटना 6नवंबर की है। जिसके बाद युवक के शव को आज देर रात  गाँव लाया गया। वंही  आज ग्रामीणों ने नम  आंखों के साथ युवक का दाह संस्कार कर दिया ।  इस घटनाक्रम से पूरे क्षेत्र के लोगो में गुस्सा देखा जा रहा है। वंही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उत्तरकाशी के सभी लोग उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखि...

अधिकारियों की तिकड़ी ने पत्रकारों के घेरे को तोड़ किया जनपद उत्तरकाशी में गोल गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने उठाया मैच का लुत्फ

चित्र
अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो  उत्तरकाशी।। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रसासन इलेवन और पत्रकार इलेवन किया बीच हुआ फुटबॉल मैच बड़ा रोमांचक रहा। खुद गंगोत्री विधायक गोपाल रावत  अंतिम क्षण तक  इस मैच को करीब से देखते रहे। अपने समय से देर बाद आज सुबह दोनों टीमें फुटबॉल मैच खेलने उतरी तो दोनों ही टीम आक्रामक मूड में नजर आयी। दोनों टीमें लंबे समय तक गोल नही दाग सकी। ऐसे में प्रसासन के अनुभवी खिलाड़ी  एसडीएम देवेंद्र नेगी एसडीएम आकाश जोशी और युवा कल्याण अधिकारी विजयप्रताप ने  पत्रकार इलेवन के घेरे को तोड़ते हुए एक के बाद एक 6गोल दाग मैच को अंतिम समय अपनी झोली में कर दिया।  वंही गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने दोनों टीमों के खेल जज्बे को देखते हुए बधाई दी और सम्मानित किया।

स्थापना दिवस पर उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में विधायको ने दी सौगात

चित्र
अरण्यरोदन टाइम्स  उत्तरकाशी जनपद में राज्य स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जनपद मुख्यालय रिवर फं्रट पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक श्री गोपाल सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि यमुनोत्री विधायक श्री केदार सिंह रावत ने नव निर्मित शहीद पार्क में सौ फिट के ऊंचाई स्तम्भ पर तीस फीट लम्बा व बीस फिट चैढा़ई की माप से नव निर्मित ध्वज का ध्वजारोहण किया। गौरतलब है कि पहाड़ी जनपदों में यह सबसे लम्बा ध्वजारोहण हुआ है। इसके साथ ही सूचना एवं लोक सम्र्पक विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक ''उत्तराखण्ड प्रगति के पथ पर ...साकार हो रहा हर सपना,बदल रहा उत्तराखण्ड अपना' नामक पुस्तक का विमोचन किया मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य लोगों के साथ ही जनपद स्तरीय अधिकारियों ने इस पुस्तक का विमोचन किया।    उसके उपरान्त मुख्य अतिथि विधायक गोपाल सिंह रावत एंव केदार सिंह रावत,जिलाधिकारी डा.आशीष चैहान, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,मेजर आरएस जमनाल,समाज सेवी नागेन्द्र थपलियाल, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र भट्ट आदि गणम...

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रसासन के साथ फुटबॉल मैच के लिए पत्रकार टीम की हुई घोषणा

चित्र
 राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मनेरा स्टेडियम में हजारों दर्शकों के बीच होने वाले फुटबॉल मैच के लिए  पत्रकार इलेवन की टीम ये है। मैच का दिवस और समय -शनिवार, 9 नवंबर 2019 -सुबह साढ़े दस बजे से पत्रकार इलेवन की फुटबॉल टीम श्री पंकज गुप्ता श्री सुरेंद्र नौटियाल श्री बलवीर परमार श्री जगमोहन चौहान श्री कौशल चौहान श्री नितिन रमोला श्री हरदेव पंवार श्री विनोद मनेरा श्री आशीष मिश्रा श्री अनिल मनेरा  शैलेंद्र गोदियाल -------------------

किस्मत कनेक्शन जिला पंचायत अध्यक्ष बने दीपक बिजल्वाण और पर्ची से जागी कविता परमार की किस्मत

चित्र
अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो  उत्तराकाशी। उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण ने एक वोट से जीत हासिल की। दीपक बिजल्वाण को 12 तथा भाजपा के चंदन पंवार को 11 मत पड़े। जबकि बीजेपी प्रत्याशी का एक वोट खराब होने भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।   वहीं उपाध्यक्ष पद पर पवन पंवार व कविता परमार को बराबर 12-12 वोट पड़े। जिससे पर्ची के माध्यम से कविता परमार उपाध्यक्ष बनी। यहां जिला पंचायत के 25 में से 24 सदस्यों ने मतदान किया तथा एक सदस्य ने अपने मत का प्रयोग नही किया।        उत्तरकाशी जिला पंचायत उपाध्यक्ष बराबर 12-12 वोट पड़े। वहीं उपाध्यक्ष पद पर भी पवन पंवार व कविता परमार को बराबर 12-12वोट पड़े। यहां जिला पंचायत के 25 में से 24 सदस्यों ने मतदान किया तथा एक सदस्य सदस्य ने अपने मत का प्रयोग नही किया।    उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भंडारसयुं क्षेत्र के एक सदस्य ने अपने मत का प्रयोग नही किया।यहां 25 सदस्यों में से 24 सदस्यों ने मतदान किया।   

पहाड़ पर बदला मौसम गंगोत्री यमनोत्री में शुरू हुई बर्फवारी

चित्र
अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो जनपद उत्तरकाशी में मौसम बदलते ही ठंड ने दस्तक दे दी है। गंगोत्री यमनोत्री धाम में शुरू हुई बर्फवारी से ठंड इस घाटी में खूब देखी जा रही है। मौसम के बदले अचानक रुख से आने वाले दिनों दिन ठंड अपना दायरा बढ़ा सकता है।

उत्तरकाशी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा ने दिखाया दम कांग्रेस ने भी खाता खोला

चित्र
त्तरकाशी से प्रमुख के चुनाव परिणाम 1.  भटवाड़ी        -  बिनीता रावत   -   भाजपा  2.  डुंडा             -  शैलेन्द्र कोहली -   भाजपा  3.  चिन्यालीसौड़  -   वंदना           -   निर्दलीय 4.  नौगांव           -  सरोज पंवार    -   कांग्रेस   5.  पुरोला           -  रीता पंवार      -   भाजपा  6.  मोरी              -  बचन पंवार    -   भाजपा

टिहरी के थौलधार ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख दावेदार कैम्प में उत्तरकाशी आयी महिला का हुआ प्रसव आज है मतदान

चित्र
उत्तरकाशी संवाददाता अरण्यरोदन टाइम्स  उत्तरकाशी।। टिहरी जनपद के थौलधार ब्लॉक से दावेदारी कर रहे ब्लॉक प्रमुख का एक कैम्प उत्तरकाशी के गंगोरी में ढेरा डाले हुआ था । लेकिन एक महिला  क्षेत्र पंचायत सदस्य के मतदान से 10घंटे पहले देर रात प्रसव पीड़ा होने  से जिला महिला अस्पताल उत्तरकाशी में एडमिट कराना पड़ा। और सुबह महिला  क्षेत्र पंचायत सदस्य  का सफल प्रसव हो गया है।  वंही दूसरी ब्लॉक प्रमुख खेमे में महिला के मतदान को लेकर बेचैनी छाई हुई।  वंही दूसरी और इस हालत में महिला का कैम्प में आना चर्चा का विषय बना हुआ है।

खाई में गिरा वाहन प्रधान की दर्दनाक मौत

चित्र
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी  नेटवाड  से आगे बिगड़ धार के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ।  जाइलो वाहन में 3 लोग थे सवार  जिनमें से एक की मृत्यु घटनास्थल पर  ही हुई।  वाहन संख्या यूके 07 टी ए 7331 जाइलो वाहन है । मरने वाले में एक वर्तमान प्रधान बताया जा रहा है। 1-अजब सिंह पुत्र श्री पुना सिंह उम्र 24 वर्ष ग्राम खन्यासणी वर्तमान प्रधान तहसील मोरी  की मृत्यु हुई है । अपडेट ब्रेकिंग-- बीती रात हुई वाहन घटना में निर्विरोध प्रधान की मौत-- वाहन में सवार थे तीन लोग। 2अब भी लापता। राजस्वा पुलिस और पुलिस प्रसासन जांच में जुटा-- हादसे के कारणों का नही चल पाया पता-- उक्त वाहन संख्या यूके 07 टी ए 7331 जाइलो वाहन है 1-अजब सिंह पुत्र श्री पुना सिंह उम्र 24 वर्ष ग्राम खन्यासणी वर्तमान प्रधान तहसील मोरी  की मृत्यु हुई है। फिलहाल दो की तलाश जारी। हादसे वाली जगह से दोनों सवार लोग लापता।

उत्तरकाशी फ्री बिजली पानी की मांग को लेकर यूकेडी नेता विष्णुपाल रावत गैरसैंण करेंगे कूच

चित्र
उत्तरकाशी। अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो उत्तरखंड क्रांति दल ने  मिशन 2022 को फतेह करने की तैयारी में जुट गया है। मंगलवार को यूकेडी के संरक्षक एवं केंद्रीय प्रवक्ता विष्णुपाल रावत ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उत्तराखंड राज्य में बीस सालों से राज कर रही भाजपा और कांग्रेस की जन विरोधियों नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांगेस के झूटे वादों से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है।  इसिलए यूकेडी कार्यकर्ता जनता की समस्याओं तथा प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के‌ खिलाफ सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि यूकेडी कार्यकर्ता इस बार गैरसैंण कूच कर राज्य स्थापना दिवस मनाएगी। यूकेडी कार्यालय में आयोजित बैठक में यूकेडी के संरक्षक विष्णुपाल रावत ने कहा कि जिले में बंद पड़ी निर्माणाधीन पाला-मनेरी  और लोहारी-नागपाल परियोजना खुलवाने के लिए उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कि केंद्र सरकार से जल्द उत्तरकाशी से लेकर गोमुख तक थोपे गए ईको सेंसटिव जोन के काले कानून को शीघ्र हटाने की मांग की है। यूकेडी जिलाध्यक्ष संतोष सेमवाल ने कार्यकर्ताओं से मिशन -2022...

भाजपा प्रत्याशी चंदन पंवार के समर्थन में निर्दलीय प्रत्याशी दलबीर ने नामांकन लिया वापिस

चित्र
हमारे संवाददाता उत्तरकाशी अरण्यरोदन टाइम्स उत्तरकाशी--त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदारी कर रही बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी चंदन पंवार और बीजेपी  के लिए अच्छी खबर सामने नामाकन वापिसी के दिन  आई। जब जिला पंचायत अध्यक्ष पद के  यमुनाघाटी के   निर्दलीय प्रत्याशी दलबीर सिंह ने नाम वापिस कर अपना समर्थन बीजेपी प्रत्याशी चंदन पंवार को दे दिया । जिससे  बीजेपी में खुशी की लहर चारो और  देखी जा सकती है। दूसरी और कांग्रेस पहले ही इस सीट पर अपने हाथ खड़ी कर चुकी थी। जिससे बीजेपी कर्तकर्ताओ का जोश इस सीट को लेकर देखते बन रहा है। सूत्रों की माने तो यमुनाघाटी से जिला पंचायत सदस्यों का भारी समर्थन बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी चंदन पंवार को इस सीट पर मिल रहा है। जिससे बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष की लड़ाई को मजबूती से लड़ रही है। वंही अगर बीजेपी इस सीट को जीतती है तो लंबे समय बाद गंगा घाटी से जिला पंचायत अध्यक्ष चुना जाएगा। फिलहाल बीजेपी सभी प्रत्याशी के समर्थन के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की तैयारी में लगी हुई है।