जनपद उत्तरकाशी में डीएम इलेवन और पत्रकार इलेवन के बीच हुआ टी 20 क्रिकेट मैच में रोमांचक मुकाबला

अरण्यरोदन टाइम्स उत्तरकाशी।

मनेरा स्टेडियम में हुए मैत्री क्रिकेट मैच में डीएम इलैवन ने पत्रकार एकादश को पांच विकेट के अंतर से पराजित कर विजेता का खिताब जीता। अंतिम गेंद तक खिंचा यह मुकाबला खासा रोमांचक रहा। गेंद और बल्ले से उत्कृष्ट
प्रदर्शन करने वाले एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र नेगी मैन ऑफ द मैच चुने गए।

रविवार को मनेरा स्टेडियम में पत्रकार एकादश एवं डीएम इलैवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ मैच खेलने के लिए प्रेरित किया। पत्रकार एकादश के
कप्तान शैलेंद्र गोदियाल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला  किया। पत्रकारों ने निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन बनाए।
पत्रकारों की ओर से सुरेश बरसियाटा ने 32, बलवीर परमार ने 24, मुकेश चौहान ने 20, नितिन रमोला ने 14 एवं सुरेंद्र नौटियाल ने 12 रन बनाए।
पत्रकार एकादश के स्कोर में सबसे बड़ा योगदान 60 अतिरिक्त रनों का रहा। डीएम इलैवन की ओर से रोहित ने 2 तथा देवेंद्र नेगी, अनिल एवं सुरेश पंवार ने 1-1 विकेट हासिल किया। जबकि दो खिलाड़ी रनआउट हुए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएम इलैवन ने एसडीएम देवेंद्र नेगी के 45, अर्जुन के 40, विजयप्रताप भंडारी के 30 और जय पंवार के 20 रनों की मदद से पांच विकेट खोकर आखिरी बॉल पर जीत दर्ज की। अंतिम ओवर में डीएम इलैवन को जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी। तीन बॉल में नौ रन बनने के साथ स्कोर बराबर हो गया। दो डॉट गेंद के चलते मुकाबला रोमांचक हो गया, लेकिन आखिरी गेंद पर बाई का रन लेकर डीएम इलैवल ने जीत हासिल की। पत्रकारों की ओर से हरदेव पंवार, आमेंद्र बिष्ट एवं सुनील मौर्य ने 1-1 विकेट लिए। जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हुए। पत्रकारों को खराब क्षेत्ररक्षण का खामियाजा भुगतना
पड़ा। समापन पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। मैच में अपनी टीम के लिए 45 रन बनाने और एक विकेट हासिल करने वाले एसडीएम देवेंद्र नेगी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर एसडीएम आकाशी जोशी, जिला उपक्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत एवं निधि बिंजोला, जिला सूचना अधिकारी मदमहेश्वर शुक्ला, आशीष मिश्रा, सुभाष बडोनी, मनोज राणा आदि अनेक लोग मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लॉक डाउन के दौरान जिला पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि की अहम भूमिका निभा रहे है प्रदीप भट्ट

वैश्विक महामारी में सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूडी निभा रहे है अहम भूमिका।