जनपद उत्तरकाशी डॉक्टरों की निगरानी में कोरोना पॉजिटिव 7दिन में हुआ नेगेटिव
जनपद उत्तरकाशी में कोरोना पॉज़िटिव की दुसरी जांच आई नेगेटिव। डॉक्टरों की टीम ने कोरोना पॉजिटिव को 7दिन किया ठीक बलबीर परमार अरण्यरोदन टाइम्स।। उत्तरकाशी।,16मई। जिले मैं शनिवार को राहत भर खबर आई है। उत्तरकाशी में सूरत गुजरात से आया एक पॉजिटिव की जांच नेगेटिव आया है। उक्त बात की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीपी जोशी ने बताया है कि अब जिले में एक भी पॉजिटिव केस नहीं है। एक मात्र पॉजिटिव की रिपोर्ट भी आज नेगेटिव आ गई है। डॉक्टर सुबेग सिंह एवम् मेडिकल टीम डॉक्टर तरुण डाक्टर सुजाता सिंह के निरंतर किए गई मेडिकल उपचार के 7दिन बाद कोरोना पॉजिटिव युवा की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। हालांकि अभी भी डॉक्टर युवक पर नजर बनाए रहेंगे। जनपद में सात मई को अपने तीन साथियों संग गुजरात के सूरत से जनपद उत्तरकाशी लौटे यहां के एक युवक में कोरोना संक्रमण पाया गया। 9मई को देर शाम तक कोरोना की पुष्टि युवक में हुई थी। ग्रीन जोन उत्तरकाशी में इसी के साथ कोरोना संक्रमण का पहला मामला दर्ज हो गया था। सूरत से आया यह युवक उत्तरकाशी जनपद के डुण्डा ब्लॉक अंतर्गत गांव धनारी पट्टी का रहने