संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनपद उत्तरकाशी डॉक्टरों की निगरानी में कोरोना पॉजिटिव 7दिन में हुआ नेगेटिव

चित्र
जनपद उत्तरकाशी में कोरोना  पॉज़िटिव की दुसरी जांच आई  नेगेटिव। डॉक्टरों की टीम ने कोरोना पॉजिटिव को 7दिन किया ठीक बलबीर परमार अरण्यरोदन टाइम्स।। उत्तरकाशी।,16मई।  जिले मैं  शनिवार को राहत भर खबर आई  है। उत्तरकाशी में सूरत गुजरात से आया एक पॉजिटिव की जांच नेगेटिव आया है। उक्त बात की पुष्टि करते हुए   मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉक्टर डीपी जोशी ने बताया है कि  अब जिले में  एक भी पॉजिटिव केस नहीं है।  एक मात्र पॉजिटिव की  रिपोर्ट भी आज नेगेटिव  आ गई है।  डॉक्टर सुबेग सिंह एवम् मेडिकल टीम डॉक्टर तरुण डाक्टर सुजाता सिंह  के निरंतर किए गई मेडिकल उपचार के 7दिन बाद कोरोना पॉजिटिव युवा की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। हालांकि अभी भी डॉक्टर युवक पर नजर बनाए रहेंगे। जनपद में  सात मई को अपने तीन साथियों संग  गुजरात के सूरत से जनपद उत्तरकाशी लौटे यहां के एक युवक में कोरोना संक्रमण पाया गया। 9मई को देर शाम तक कोरोना की  पुष्टि युवक में हुई थी।   ग्रीन जोन उत्तरकाशी में इसी के साथ कोरोना संक्रमण का  पहला मामला दर्ज हो गया था।  सूरत से आया यह  युवक उत्तरकाशी जनपद के डुण्डा ब्लॉक अंतर्गत गांव धनारी पट्टी का रहने

होम्योपैथिक के समस्त चिकित्साधिकारी व कर्मचारी डटे कोरोना वारियर्स बन कर।

चित्र
बलबीर परमार अरणरोदन टाइम्स उत्तरकाशी।। पूरे विश्व को खतरे मे डाल चुका कोरोना बहुत कुछ सीखा भी रहा है। डॉक्टरों,नर्सो और स्वास्थ्यकर्मियो के  कोरोना वारियर्स  बड़ी भूमिका निभा रही है। कोरोना ने समाज में सबका  नजारिया बदला दिया है। कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन के नियमो का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अपने अपने स्तर से जागरूक कर रहे  है।  कोरोना को कुदरत का कहर मानने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। परिवर्तन प्रकृति का ही नियम है। कोरोना की वजह से समाज मे काफी बदलाव आया है। समाज के हर वर्ग की सोच बदली है। लोगों का नजरिया बदला है। संपूर्ण  उत्तराखंड के साथ ही जनपद उत्तरकाशी में भी होम्योपैथिक के समस्त चिकित्साधिकारी व कर्मचारी पूरा विभाग बॉर्डर में आने जाने वालों लोगों की स्क्रीनिंग करने , वॉर रूम, QRT टीम, आइसोलेशन वार्ड, होमकवारन्टीन लोगों की जांच करने व जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी  में दिन रात 24 घण्टे की  ड्यूटी में कोरोना को हराने में लगे हैं। कोरोना महामारी में  होम्योपैथिक के समस्त कर्मचारी कोविड 19  के खिलाफ पूरा विभाग एक जुट होकर कोरोना जैसे घातक बि मारी को  हराने में लगे हैं।  जिला ह

वैश्विक महामारी में सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूडी निभा रहे है अहम भूमिका।

चित्र
वैश्विक महामारी में जन जागरूकता के मसीहा बने सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूडी नई टिहरी नैनबाग  (अरण्यरोदन टाइम्स संवाददाता)  । कोविड-19 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए जन जागरूकता के मसीहा बने व अपने क्षेत्र व जिले में अब तक कोई भी कोरोना पॉजिटीव केस न होने के कारण तहसील नैनबाग के सैक्टर मजिस्ट्रेट (A.E) शिवराम  जगूड़ी जी अभी बखूबी चर्चाओं में हैं। सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूड़ी जी लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों से हाथ जोड़कर दिन रात अपने क्षेत्र में लोगों को कोविड-19 के खिलाफ जागरूक करने में लगे हुए हैं। उनका समस्त जनता से एक ही आग्रह है कि आप अपने घरों में रहें, व सुरक्षित रहें। प्रत्येक आदमी मास्क बनें, व सोशल डिस्टेंस (समाजिक दूरी) कम से कम एक मीटर बनाये रखे। आंख, नाक, मुंह को छूने से रोके व बार-बार हाथों को साबुन से धोते रहें। जरूरी ही कार्यों हेतु पास बनाकर घरों से बाहर निकलें व राष्ट्रहित में इस लॉकडाउन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। शिवराम जगूड़ी जी जिला टिहरी कैम्पटी थाना और नैनबाग चौकी पुलिस व तहसील प्रशासन नैनबाग के कोरोना योद्धओं से अत्यन्त प्रभावित ह