संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना खतरे को देखते हुए ग्रामसभा की महिलाओं ने राजस्वा पुलिस के साथ तोड़ी कच्ची शराब बनाने की भट्टियां

चित्र
बलबीर परमार  अरण्यरोदन टाइम्स। उत्तरकाशी खोलियागाव।।संपूर्ण देश  लॉकडाउन के बाद भी खोलिया गॉव में अवैध शराब बनाने का धंधा  चल रहा था । कई जगह से  शराबी शाम बड़ी संख्या में  को गॉव में आ रहे  थे। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ था। इसलिए आज दिनाक 29-3-2020 को ग्राम प्रधान थाती श्रीमती तनुजा चौहान, बी .डी. सी.सदस्य श्रीमती सीमा रावत गाव की महिलाओं ने   तीन पटवारियों के नेतृत्व में अवेध शराब  के खिलाफ आज एक अभियान चलाया गया जिसमें उनके बर्तनों तथा अन्य सामानों को नष्ट किया गया। पिछले 3दिनों से गॉव के युवकों द्वारा इसके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। ग्रामीणों ने चेतावन दी है कि आज के बाद कभी भी यदि कोई भी शराब को शोकीन गॉव में शराब पीने या खरीदने के लिए गॉव में आएगा तो उसका ढंग से इलाज किया जाएगा जिसका जिम्मेदार वह खुद रहेगा गाँव के शराब माफिया--रमेशरावत, केंद्र सिंह  और ईड गाव के नत्थी लाल को भी अंतिम चेतावनी ग्रामीणों द्वारा दे दी गयी है।

माननीयों के बाद उत्तरकाशी के सभी पंचायत प्रधान भी कोरोना की जंग के लिए अपना दो माह का मानदेय देंगे,डीएम को दिया प्रस्ताव।

चित्र
बलबीर परमार  अरण्यरोदन टाइम्स । इस समय पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है। इस मुश्किल घड़ी में जनप्रतिनिधि में अपने अपने स्तर से सहयोग कर आगे आ रहे है। गंगोत्री ,यमनोत्री,पुरोला विधायक और टिहरी सांसद,जिला पंचायत के बाद जिला प्रधान संगठन भी आगे आया है। जिला प्रधान संगठन के अध्यक्ष् प्रताप रावत ने जिलाधिकारी  आशीष चौहान को  प्रधान साथियों की तरफ / जिला प्रधान संगठन की तरफ से अपनी दो माह की मानदेय सभी प्रधानों का मिलाकर 1524000 (पंद्रह लाख चौबीस हजार रुपये) कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए देने का प्रस्ताव दिया  है।

जनपद उत्तरकाशी में अरण्यरोदन टाइम्स की खबर का असर

चित्र
बलबीर परमार अरण्यरोदन टाइम्स। उत्तरकाशी।। सीमान्त जनपद में एक बार फिर अरण्यरोदन टाइम्स की खबर का असर हुआ है। अरण्यरोदन टाइम्स ने खबर में बताया था नगरपालिका क्षेत्र गंगोरी में  किस कदर रसोई गैस वाहन आते स्थानीय  लोगो की भीड़ कोरोना वायरस अलर्ट में सोशल डिस्टेंस को भूल गए है। जनप्रतिनिधियों ने प्रसासन से इस तरह  भीड़ को कंट्रोल करने का निवेदन किया था। जिलाधिकारी आशीष चौहान  ने खबर का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।जिसके बाद  सोशल डिस्टेंस को बनाते हुए आज रसोई गैस वितरित की।

डुंडा ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली ने कई गांव में सुनी ग्रामीणों की समस्या आवासहीन परिवार को मिलेगा आवास।

चित्र
      बलवीर परमार अरण्यरोदन टाइम्स  ब्लाक प्रमुख डुंडा  शैलेंद्र  कोहली आज डुंडा ब्लॉक के गांव का   भ्रमण  कर गाँव की समस्या से रूबरू हो रहे है। जिसके चलते डुंडा ब्लॉक प्रमुख भण्डारस्यू पट्टी के कई गाँव पहुँचे और समस्या सुनी। ब्लॉक प्रमुख  शैलेंद्र ने जुणगा, मेनोल, टिपरा जैमर ,बड़ेथ , गेन्वाला, पनोथ, बगयाखेत ,जखारी,गौनाग ,नंगल, सोंद, मंजगाव, वाण, ग्योनोटी समेत कई गांव का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने गांव की  मूलभूत समस्याएं विद्युत पेयजल स्वास्थ्य सड़क सिंचाई आदि की समस्या सुनकर, उन समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर उनका समाधान करने के निर्देश दिए। प्रमुख द्वारा गांव की पेयजल योजनाओं को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर नल नल में जल के तहत प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने की बात की।  गांव की पेयजल समस्याओं को दूर करने पर ग्रामीणों से  बातचीत की गई । प्रमुख जी द्वारा केंद्र पोषित सभी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बता कर उससे पात्र परिवारों को लाभान्वित करने पर भी जोर दिया गया । इसके अंतर्गत आवासहीन परिवार को आवास दिलाने को भी ब्लॉक प्रमुख ने ग्