कोरोना खतरे को देखते हुए ग्रामसभा की महिलाओं ने राजस्वा पुलिस के साथ तोड़ी कच्ची शराब बनाने की भट्टियां
बलबीर परमार अरण्यरोदन टाइम्स। उत्तरकाशी खोलियागाव।।संपूर्ण देश लॉकडाउन के बाद भी खोलिया गॉव में अवैध शराब बनाने का धंधा चल रहा था । कई जगह से शराबी शाम बड़ी संख्या में को गॉव में आ रहे थे। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ था। इसलिए आज दिनाक 29-3-2020 को ग्राम प्रधान थाती श्रीमती तनुजा चौहान, बी .डी. सी.सदस्य श्रीमती सीमा रावत गाव की महिलाओं ने तीन पटवारियों के नेतृत्व में अवेध शराब के खिलाफ आज एक अभियान चलाया गया जिसमें उनके बर्तनों तथा अन्य सामानों को नष्ट किया गया। पिछले 3दिनों से गॉव के युवकों द्वारा इसके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। ग्रामीणों ने चेतावन दी है कि आज के बाद कभी भी यदि कोई भी शराब को शोकीन गॉव में शराब पीने या खरीदने के लिए गॉव में आएगा तो उसका ढंग से इलाज किया जाएगा जिसका जिम्मेदार वह खुद रहेगा गाँव के शराब माफिया--रमेशरावत, केंद्र सिंह और ईड गाव के नत्थी लाल को भी अंतिम चेतावनी ग्रामीणों द्वारा दे दी गयी है।