जनपद उत्तरकाशी में अरण्यरोदन टाइम्स की खबर का असर

बलबीर परमार


अरण्यरोदन टाइम्स।


उत्तरकाशी।। सीमान्त जनपद में एक बार फिर अरण्यरोदन टाइम्स की खबर का असर हुआ है। अरण्यरोदन टाइम्स ने खबर में बताया था नगरपालिका क्षेत्र गंगोरी में  किस कदर रसोई गैस वाहन आते स्थानीय  लोगो की भीड़ कोरोना वायरस अलर्ट में सोशल डिस्टेंस को भूल गए है। जनप्रतिनिधियों ने प्रसासन से इस तरह  भीड़ को कंट्रोल करने का निवेदन किया था। जिलाधिकारी आशीष चौहान  ने खबर का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।जिसके बाद  सोशल डिस्टेंस को बनाते हुए आज रसोई गैस वितरित की।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लॉक डाउन के दौरान जिला पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि की अहम भूमिका निभा रहे है प्रदीप भट्ट

वैश्विक महामारी में सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूडी निभा रहे है अहम भूमिका।