उत्तरकाशी टी 20 क्रिकेट मैच में सुरेश के शतकीय पारी के चलते पत्रकार इलेवन की होटल एसोसिएशन पर 14 रन से हुई रोमांचक जीत
अरण्यरोदन टाइम्स उत्तरकाशी खेल विभाग के मनेरा स्टेडियम में रविवार को पत्रकार मित्र व होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी के बीच हुए मैत्री क्रिकेट मैच पत्रकार मित्र की टीम ने 14 रनों से जीता। मैन आफ दी मैच का खिताब शतकीय पारी के साथ 3विकेट लेने वाले सुरेश बरसियाटा को दियागया। समापन अवसर पर उप क्रीड़ाधिकारी निधि बिंजोला ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मनेरा स्टेडियम में आयोजित मैच में सबसे होटल एसोसिएशन की टीम के कप्तान शैलेंद्र मटूड़ा और पत्रकार मित्र टीम के कप्तान शैलेंद्र गोदियाल के बीच टॉस हुआ। पत्रकार मित्र के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पत्रकार मित्र की टीम की शुरुवात अच्छी हुई पहला विकेट के लिए शानदार 75 रन की साझेदारी हुई।सुरेश की शानदार शतकीय पारी के वाबजूद 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। पत्रकार मित्र की टीम से सुरेश ने नाबाद 100 रन, बलवीर परमार ने 26, सुनील मौर्य ने 20 रन का योगदान दिया। जबकि होटल एसोसिएशन की ओर से शैलेंद्र मटूड़ा, विमल सेमवाल, धनपाल ने दो-दो विकेट लिये। जवाब में उतरी होटल एसोसिएशन की ...