* *71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संरक्षक सूचना सुरेश कुमार को उत्कृष्ट कार्य करने पर किया गया सम्मानित**
अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो 18 अगस्त तहसील मोरी के आराकोट बंगाण में आई भीषण आपदा में शासन- प्रशासन व मीडिया के बीच बेहतरीन समन्वय व उत्कृष्ट कार्य करने पर 26 जनवरी को मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण व जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तरकाशी में संरक्षक पद पर तैनात सरल स्वभाव और मृदुभाषी सुरेश कुमार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है । सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तरकाशी में संरक्षक पद पर तैनात सरल स्वभाव और मृदुभाषी सुरेश कुमार को प्रशासन व मीडिया के बीच बेहतरीन समन्वय व उत्कृष्ट लोक सेवक के रूप में जाना जाता है। यही कारण है उन्हें आपदा के दौरान सूचनाओ के आदान प्रदान के लिए सम्मानित किया गया है।