कांग्रेस को जवाब देने के लिए 2020 में बीजेपी विधायक गोपाल रावत ने कसी कमर
अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो
कांग्रेस को नागरिकता संशोधन बिल पर जवाब देने के लिए गंगोत्री विधायक गोपाल रावत सीधे जनता के बीच जाकर जवाब देने के पूरी तरह तैयार है। जिसको लेकर गंगोत्री विधायक गोपाल एक बड़ी जनसभा को संबोधित जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में 10तारीख को करेंगे।
दरअसल कांग्रेस पूरे देश से लेकर जनपद उत्तरकाशी मे इस बिल को लेकर हल्ला बोल है। लेकिन इस मुद्दे को लेकर खासकर उत्तरकाशी में बीजेपी को भारी समर्थन मिल रहा है। जिसके चलते अब बीजेपी के विधायक कांग्रेस पर हमलावर हो गए है। जनता के बीच एक बड़ी रैली करने जा रहे है। साथ ही हाल ही में घटे घटना चक्र पर कई जुबानी हमले भी कांग्रेस पर कर सकती है।