माननीयों के बाद उत्तरकाशी के सभी पंचायत प्रधान भी कोरोना की जंग के लिए अपना दो माह का मानदेय देंगे,डीएम को दिया प्रस्ताव।

बलबीर परमार 


अरण्यरोदन टाइम्स ।


इस समय पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है। इस मुश्किल घड़ी में जनप्रतिनिधि में अपने अपने स्तर से सहयोग कर आगे आ रहे है। गंगोत्री ,यमनोत्री,पुरोला विधायक और टिहरी सांसद,जिला पंचायत के बाद जिला प्रधान संगठन भी आगे आया है। जिला प्रधान संगठन के अध्यक्ष् प्रताप रावत ने जिलाधिकारी 


आशीष चौहान को  प्रधान साथियों की तरफ / जिला प्रधान संगठन की तरफ से अपनी दो माह की मानदेय सभी प्रधानों का मिलाकर 1524000 (पंद्रह लाख चौबीस हजार रुपये) कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए देने का प्रस्ताव दिया  है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लॉक डाउन के दौरान जिला पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि की अहम भूमिका निभा रहे है प्रदीप भट्ट

वैश्विक महामारी में सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूडी निभा रहे है अहम भूमिका।