डुंडा ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली ने कई गांव में सुनी ग्रामीणों की समस्या आवासहीन परिवार को मिलेगा आवास।

 


 


 


बलवीर परमार अरण्यरोदन टाइम्स 


ब्लाक प्रमुख डुंडा  शैलेंद्र  कोहली आज डुंडा ब्लॉक के गांव का   भ्रमण  कर गाँव की समस्या से रूबरू हो रहे है। जिसके चलते डुंडा ब्लॉक प्रमुख भण्डारस्यू पट्टी के कई गाँव पहुँचे और समस्या सुनी। ब्लॉक प्रमुख  शैलेंद्र ने जुणगा, मेनोल, टिपरा जैमर ,बड़ेथ , गेन्वाला, पनोथ, बगयाखेत ,जखारी,गौनाग ,नंगल, सोंद, मंजगाव, वाण, ग्योनोटी समेत कई गांव का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने गांव की  मूलभूत समस्याएं विद्युत पेयजल स्वास्थ्य सड़क सिंचाई आदि की समस्या सुनकर, उन समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर उनका समाधान करने के निर्देश दिए। प्रमुख द्वारा गांव की पेयजल योजनाओं को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर नल नल में जल के तहत प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने की बात की।  गांव की पेयजल समस्याओं को दूर करने पर ग्रामीणों से  बातचीत की गई । प्रमुख जी द्वारा केंद्र पोषित सभी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बता कर उससे पात्र परिवारों को लाभान्वित करने पर भी जोर दिया गया । इसके अंतर्गत आवासहीन परिवार को आवास दिलाने को भी ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों को भरोसा दिया। इन परिवारों को आवास एवं शौचालय मुक्त ग्राम खुले में शौच मुक्त हेतु स्वजल एवं मनरेगा से लाभ दिलाने के लिए भी ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया । इस अवसर पर  रविंद्र भंडारी , दुर्गेश जी मंडल अध्यक्ष भाजपा पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह भंडारी , मनोज , कैलाश नौटियाल, पुष्पेंद्र कैंतूरा धनबीर चंद  रमोला, विकास , शैलेंद्र सिंह ,सचिन भंडारी सुनील ,वेद प्रकाश अरविंद आदि इस मौके पर मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लॉक डाउन के दौरान जिला पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि की अहम भूमिका निभा रहे है प्रदीप भट्ट

वैश्विक महामारी में सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूडी निभा रहे है अहम भूमिका।