वैश्विक महामारी में सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूडी निभा रहे है अहम भूमिका।

वैश्विक महामारी में जन जागरूकता के मसीहा बने सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूडी


नई टिहरी नैनबाग (अरण्यरोदन टाइम्स संवाददाता) । कोविड-19 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए जन जागरूकता के मसीहा बने व अपने क्षेत्र व जिले में अब तक कोई भी कोरोना पॉजिटीव केस न होने के कारण तहसील नैनबाग के सैक्टर मजिस्ट्रेट (A.E) शिवराम  जगूड़ी जी अभी बखूबी चर्चाओं में हैं। सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूड़ी जी लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों से हाथ जोड़कर दिन रात अपने क्षेत्र में लोगों को कोविड-19 के खिलाफ जागरूक करने में लगे हुए हैं। उनका समस्त जनता से एक ही आग्रह है कि आप अपने घरों में रहें, व सुरक्षित रहें। प्रत्येक आदमी मास्क बनें, व सोशल डिस्टेंस (समाजिक दूरी) कम से कम एक मीटर बनाये रखे। आंख, नाक, मुंह को छूने से रोके व बार-बार हाथों को साबुन से धोते रहें। जरूरी ही कार्यों हेतु पास बनाकर घरों से बाहर निकलें व राष्ट्रहित में इस लॉकडाउन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। शिवराम जगूड़ी जी जिला टिहरी कैम्पटी थाना और नैनबाग चौकी पुलिस व तहसील प्रशासन नैनबाग के कोरोना योद्धओं से अत्यन्त प्रभावित हैं। वे इन कोरोना योद्धाओं को दिल से सलाम करते हैं कि पुलिस व तहसील प्रशासन, डाक्टर, नर्स , पत्रकार व सफाई कर्मचारी ही कोविड-19 के रियल (वास्तविक) हीरों हैं। 
सैक्टर मजिस्ट्रेट, शिवराम जगूडी जी बहुत ही ऊर्जावान व सरल व्यक्तित्व के धनी हैं। वे न कभी जनता की सेवा जागरूकता करने में रूकते हैं न थकते हैं। वे जनमानस को राष्ट्र भाग्य विधाता मानते हैं कि सरकार को आर्थिक नुकसान की चिंता नहीं बल्कि अपने देशवासियों की सुरक्षा की चिंता है। इसके लिए सरकार हर संभव जनता को राशन व अन्य सुविधायें पहले ही उपलब्ध करा चुकी है ताकि लोग अपने घरों से बाहर न जायें व सुरक्षित रहें। अपने क्षेत्र व समाज में कोविड-19 के विरूद्ध जन जागरूकता के इस मिशन में जोशीले स्वभाव के सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगड़ी जी ने ओर जोश भरने में उत्तराखण्ड होमगार्ड जवान शमशेर सिंह, ड्राइवर सुमित सैनी भी लगे हुए हैं। जगूडी जी का कहना है कि प्रशासन से निवेदन है कि विकासनगर, देहरादून रेड जोन मेें गाड़ियों की अधिक आवाजाही पर पाबंदी लगायें। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लॉक डाउन के दौरान जिला पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि की अहम भूमिका निभा रहे है प्रदीप भट्ट