होम्योपैथिक के समस्त चिकित्साधिकारी व कर्मचारी डटे कोरोना वारियर्स बन कर।

बलबीर परमार


अरणरोदन टाइम्स


उत्तरकाशी।। पूरे विश्व को खतरे मे डाल चुका कोरोना बहुत कुछ सीखा भी रहा है। डॉक्टरों,नर्सो और स्वास्थ्यकर्मियो के  कोरोना वारियर्स  बड़ी भूमिका निभा रही है। कोरोना ने समाज में सबका  नजारिया बदला दिया है। कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन के नियमो का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अपने अपने स्तर से जागरूक कर रहे  है।  कोरोना को कुदरत का कहर मानने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। परिवर्तन प्रकृति का ही नियम है। कोरोना की वजह से समाज मे काफी बदलाव आया है। समाज के हर वर्ग की सोच बदली है। लोगों का नजरिया बदला है।


संपूर्ण  उत्तराखंड के साथ ही जनपद उत्तरकाशी में भी होम्योपैथिक के समस्त चिकित्साधिकारी व कर्मचारी पूरा विभाग बॉर्डर में आने जाने वालों लोगों की स्क्रीनिंग करने , वॉर रूम, QRT टीम, आइसोलेशन वार्ड, होमकवारन्टीन लोगों की जांच करने व जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी  में दिन रात 24 घण्टे की  ड्यूटी में कोरोना को हराने में लगे हैं।
कोरोना महामारी में  होम्योपैथिक के समस्त कर्मचारी कोविड 19  के खिलाफ पूरा विभाग एक जुट होकर कोरोना जैसे घातक बिमारी को  हराने में लगे हैं। 
जिला होम्योपैथीक चिकित्साधिकारी  डॉ पमीता उनियाल द्वारा  सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को कोविड 19 के बचाव के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
होम्योपैथिक के  चिकित्सक डॉ एम एस राणा , डॉ जयन्ती बडोनी डॉ  हरप्रीत कौर , डॉ दिनेश भट्ट , सुभाष चौहान  गणेश डिमरी , राजेन्द्र कुमार ,  विवेक असवाल, दिगपाल बिस्ट,   प्रभु दत्त सेमवाल,  ओमप्रकाश कंडवाल, अवतार सिर पवार , जगवीर सिंह परमार, नीरज  सिंह चौहान, बेदप्रकाश,   बहादुर सिंह,  अागम सिंह राणा,  भगवान सिंह राणा, शीशपाल रमोला,  उर्मिला भंडारी,  जगबीर  परमार  आदि कर्मचारी कोविड 19 को हराने हेतु  योद्धाओं की तरह मैदान में डेट हुए हैं ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लॉक डाउन के दौरान जिला पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि की अहम भूमिका निभा रहे है प्रदीप भट्ट

वैश्विक महामारी में सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूडी निभा रहे है अहम भूमिका।