गंगोत्री धाम में सफाई अभियान के साथ शीतकालीन यात्रा का भी हुआ शुभारंभ।


अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो 

 उत्तरकाशी।। उत्तराखंड चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री आचार्य शिवप्रसाद मंमगाई के नेतृत्व मैं विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में वृहद सफाई अभियान चलाया गया । गंगोत्री मंदिर परिसर में चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष ने उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों व विभिन्न विभाग से आए कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई अभियान में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी आइटीबीपी बीआरओ वन कर्मी आदि के द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया । गंगोत्री धाम परिसर के चारों ओर व भागीरथी नदी के तटों पर बृहद रूप से चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष जिलाधिकारी डॉक्टर श्री आशीष चौहान की अगुवाई में  सफाई अभियान चलाया गया श्री मंमगाई ने कहा कपाट बंद होने के बाद भी शीतकाल में पतित पावनी मां गंगा के धाम मैं समय-समय पर सफाई अभियान चलाया जाएगा । उन्होंने कहा कि जनपद के ऊर्जावान जिलाधिकारी डॉक्टर श्री चौहान के द्वारा सफाई अभियान के कार्यक्रम जनपद में समय-समय पर चलाए जाते हैं उनके द्वारा स्वच्छता की अभिनव पहल प्रशंसनीय है गंगा गंगोत्री से ही स्वच्छ होगी तो पूरा देश स्वच्छ होगा विचार धाराएं स्वच्छ होंगी। 

वहीं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि गंगोत्री धाम  बृहद सफाई अभियान के अलावा अन्य स्थानों में भी हम सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ मुक्त रखें तथा सिंगल न्यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाएं।

 

इसके उपरांत चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखी मठ पहुंचे वहां उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर आगामी 6 माह के लिए शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा की प्रथम शुरुआत हमने गंगोत्री धाम से की है इसी तरह यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ में भी शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा जो कि पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय लोगों की आजीविका को भी बढ़ाएगा उन्होंने मां गंगा मंदिर मुखी मठ के प्रांगण में ढोल धमाकों के साथ रासौ नृत्य भी किया। उन्होंने कहा कि हमारी पौराणिक संस्कृति व सभ्यता की पहचान आज भी गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों में विद्यमान है जो कि हमारी परंपरा की विरासत को संजोए है।

 

इस मौके पर  गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष  सुरेश सेमवाल , सचिव दीपक सेमवाल, सह सचिव राजेश सेमवाल, परियोजना अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री प्रभाकर सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी, गंगोत्री नेशनल पार्क रेंज अधिकारी  प्रताप सिंह अन्य अधिकारी, आइटीबीपी बीआरओ, उत्तराखंड पुलिस, होमगार्ड, प्रांतीय रक्षक दल मौजूद थे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लॉक डाउन के दौरान जिला पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि की अहम भूमिका निभा रहे है प्रदीप भट्ट

वैश्विक महामारी में सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूडी निभा रहे है अहम भूमिका।