खाई में गिरा वाहन प्रधान की दर्दनाक मौत
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी
नेटवाड से आगे बिगड़ धार के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
जाइलो वाहन में 3 लोग थे सवार जिनमें से एक की मृत्यु घटनास्थल पर ही हुई।
वाहन संख्या यूके 07 टी ए 7331 जाइलो वाहन है ।
मरने वाले में एक वर्तमान प्रधान बताया जा रहा है।
1-अजब सिंह पुत्र श्री पुना सिंह उम्र 24 वर्ष ग्राम खन्यासणी वर्तमान प्रधान तहसील मोरी की मृत्यु हुई है ।
अपडेट ब्रेकिंग--
बीती रात हुई वाहन घटना में निर्विरोध प्रधान की मौत--
वाहन में सवार थे तीन लोग।
2अब भी लापता।
राजस्वा पुलिस और पुलिस प्रसासन जांच में जुटा--
हादसे के कारणों का नही चल पाया पता--
उक्त वाहन संख्या यूके 07 टी ए 7331 जाइलो वाहन है 1-अजब सिंह पुत्र श्री पुना सिंह उम्र 24 वर्ष ग्राम खन्यासणी वर्तमान प्रधान तहसील मोरी की मृत्यु हुई है।
फिलहाल दो की तलाश जारी। हादसे वाली जगह से दोनों सवार लोग लापता।