सरकारी विद्यालयो को आइना दिखाता एक ऐसा विद्यालय जंहा पहुँचे गंगोत्री विधायक गोपाल रावत
अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो।
सरकारी विद्यालय में जंहा शिक्षा का स्तर घटता जा रहा है । वंही कुछ विद्यालय ऐसे भी जंहा शिक्षक छात्र गाँव वाले शिक्षा को स्तर को सुधारने में लगे है। ऐसे ही विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अठाली के प्रथम वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री गोपाल रावत ने समारोह का शुभारम्भ रिबन काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया उसके उपरान्त श्री रावत ने विद्यालय परिसर में स्कूली- छात्र- छात्राओं के द्वारा लगायी गयी विज्ञान प्रदर्षनी तथा पौराणिक पहाड़ी कलाकृर्तियों का भी अवलोकन किया ।
गंगोत्री विधायक रावत ने विद्यालय वार्षिकत्सव में सम्मलित हुये सेवानिवृत अध्यापकों को श्ॅाल भेंट कर उनका सम्मान किया । वहीं विधायक श्री रावत ने विद्यालय परिसर गंगा ब्लाक में 02 कक्षा-कक्ष निर्माण का षिलान्यास भी किया ।
वार्षिकत्सव समारोह में स्कूली - छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गयी जिसमें बेटी-पढ़ाओं बेटी- बचाओं जैसे आदि कार्यक्रम दर्षाये गये । विधायक ने विद्यालय परिसर के बेहतर प्रबंधन व रख रखाव की सहराना करते हुये कहा कि षिक्षा के साथ - साथ ही विद्यालयों में वाषिकोत्सव जैसे कार्यक्रम से जहां छात्र- छात्राओं की प्रतिभा देखने को मिलती है वहीं बच्चों के सर्वाणिंक विकास में भी इस तरह के क्रिया - कलाप उनके हुनर को बढ़ाती है , उन्होनें विद्यालय में साफ- सफाई व परिसर में सुन्दर वाटिका जैसे कार्यों की व्यवस्था को लेकर विद्यालय प्रबंधन प्रंषसा की ।
वार्षिकत्सव समारोह में स्कूली - छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गयी जिसमें बेटी-पढ़ाओं बेटी- बचाओं जैसे आदि कार्यक्रम दर्षाये गये । विधायक ने विद्यालय परिसर के बेहतर प्रबंधन व रख रखाव की सहराना करते हुये कहा कि षिक्षा के साथ - साथ ही विद्यालयों में वाषिकोत्सव जैसे कार्यक्रम से जहां छात्र- छात्राओं की प्रतिभा देखने को मिलती है वहीं बच्चों के सर्वाणिंक विकास में भी इस तरह के क्रिया - कलाप उनके हुनर को बढ़ाती है , उन्होनें विद्यालय में साफ- सफाई व परिसर में सुन्दर वाटिका जैसे कार्यों की व्यवस्था को लेकर विद्यालय प्रबंधन प्रंषसा की ।
वंही गंगोत्री विधायक ने इस विद्यालय से नसीहत और विधालयो के शिक्षकों को दी। वंही विद्यालय प्रिसिपल ने भी सबके सहयोग से शिक्षा का स्तर सारी विद्यालय में उठने की बात कही।