डांग गांव  के युवक की पुणे में हुई हत्या के मामले ने पकड़ा तूल। ग्रामीणों ने दस दिन के भीतर युवक की हत्या का खुलासा न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी

अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो


उत्तरकाशी। महारष्ट्र के पुणे में एक होटल में नौकरी करने वाले उत्तरकाशी जनपद के डुंडा विकास खंड के डांग गांव निवासी एक युवक की सदिंग्ध परिस्थिति में हुई मौत व हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने डीएम के माध्यम से महाराष्ट्र के राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर कर युवक की सदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत की उच्चस्तरीय जाचं कर दोषियों के खिलाफ कड़़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। इस मौके पर जनप्रतिनिधयांे नारेबाजी भी की तथा दस दिन के भीतर युवक की हत्या का खुलासा न होने की स्थिति में भूख हड़ताल के साथ ही धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में कहा गया कि डांग निवासी युवक देवचंद रमोला पुत्र सुमेर चंद महाराष्ट्र के पुणे में अहमदनगर के जयराज होटल में कार्य करता था,जिसकी गत 6 नवंबर को सदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिवार के दो सदस्य जब युवक के शव लेने के लिये पुणे पंहुचे तो होटल मालिक ने शव को होटल से काफी दूर रखा हुआ था। शव को ले जाने की जब बात की गई तो होटल स्वामी वहीं दफनाने के लिये दबाव डालता रहा। किसी तरह परिजनों ने पोस्टमार्टम कर शव को गंाव ले आये। ज्ञापन में कहा गया कि देव चंद का परिवार की अकेला वही कमाने वाला था तथा परिवार के सभी सदस्यों की आजीविका उसी पर निर्भर थी। उसकी मृत्यु होने से परिवार के सदस्यों के समक्ष आजीविका चलाने की समस्या पैदा हो गई है। ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखंड से देश-विदेश के कई होटलों में युव वर्ग रोजगार के लिये गये है। कई मौकों पर होटलों में संदिग्ध मौत और उत्पीडन के मामले सामने आते रहे है,जिससे उत्तराखंड के लोग डरे सहमे है। ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों ने देवचंद की हत्या की उच्चस्तरीय जांच करवाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि देवचंद के हत्यारों को दा दिन के भीतर पता न लगाये जाने की स्थिति में क्षेत्र के लोग ब्रहमखाल में धरना-प्रदर्शन व भूख हड़ताल शुरू कर देंगे। ज्ञापन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह भंडारी, ग्राम प्रधान अनिल रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीला देवी, धनवीर चंद रमोला, पुष्पेंद्र कैंतुरा, प्रधान मनीष भंडारी, नवीन भंडारी, केशव अवस्थी, रेशमा देवी, सूरज मणी भट्ट, विजयपाल सिंह, सोनीका देवी,वीरेद्र सिंह रावत, राम कुमार, पूर्व प्रधान विनोद रमोला, सतेंद्र कुमाई, सरोजनी देवी, आलेंद्र भंडारी, गणेश गौड, प्रवीन चंद रमोला, राजेश चंद रमोला, कुमेश चंद रमोला, अतर सिंह नेगी, जयेंद्र सिंह भंड़ारी, महावीर सिंह रावत आदि कई लोग शामिल


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लॉक डाउन के दौरान जिला पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि की अहम भूमिका निभा रहे है प्रदीप भट्ट

वैश्विक महामारी में सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूडी निभा रहे है अहम भूमिका।