पत्रकारों की फिरकी में उड़ी उत्तरकाशी पुलिस लोकल इंटेलिजेंट यूनिट टीम की गिलियां। पत्रकार इलेवन की 42 रन से शानदार जीत। चार विकेट लेकर बलबीर परमार बने मैन ऑफ द मैच।डीएम आशीष चौहान ने दी शुभकामनाएं।

अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो।


उत्तरकाशी- मनेरा स्टेडियम में रविवार को पत्रकार एकादश व एलआईयू  एकादश के मध्य मैत्री मैच खेला गया। जिसमें पत्रकार एकादश ने एलआईयू को 43 रनों से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
बलबीर परमार 4विकेट लेकर बने मैन ऑफ द मैच।


पत्रकार एकादश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर एलआईयू एकादश को 143 रनों लक्ष्य दिया। पत्रकार एकादश की और सुरेन्द्र नौटियाल ने सर्वाधिक 23 रनों की पारी खेली। साथ बलवीर परमार ने
12 रन, सुरेश 18, अमेन्द्र बिष्ट 18 रनों कर पारी खेली। एलआईयू एकादश की और यशपाल, सुभाष, कुलदेव रावत ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलआईयू एकादश के बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाई और  99 रनो पर ही  ढ़ेर हो गई। एलआईयू एकादश की और से राहुल ने 18 ,सुभाष ने भी 18 रनों की पारी खेली बाकी बल्लेबाजो ने दहाई का आंकडा पार नही कर पाई है। पत्रकारएकादश में बलवीर परमार की 


फिरकी और बाकी गेंदबाजो की सटीक गेंदबाजी के आगे एल आई यू की टीम ढेर हो गयी। बलबीर परमार ने 3ओवर में 15रन देकर 4विकेट लिए तो वंही अमेन्द्र बिष्ट ने  2 व हरदेव पंवार, सुनीला मौर्य व सुरेश ने 1-1 विकेट अपने नाम कर टीम को विजय बनाया। विजेता टीम को जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने ट्रॉफी देकर सम्मनित किया और जीतने की बधाई दी। इस मौक पर युवा कल्याण अधिकारी विजयप्रताप भंडारी, उपक्रिडाधिकारी निर्मल पंत, निधी बेंजोला, अनिल, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लॉक डाउन के दौरान जिला पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि की अहम भूमिका निभा रहे है प्रदीप भट्ट

वैश्विक महामारी में सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूडी निभा रहे है अहम भूमिका।