लाल घाटी के युवा कोरोना संकट में निभा रहे अहम भूमिका क्षेत्र में ग्रामीणों की मदद के साथ राशन रसोई गैस की समस्या पर प्रसासन को भी करा रहे अवगत
बलबीर परमार अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो
कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश की ग्राम पंचायत अहम भूमिका निभा रही है। वंही उत्तराखंड की ग्राम पंचायत भी इस घड़ी में कंही पीछे नही है। उत्तरकाशी के गाजणा पट्टी में ग्राम पंचायत ठाण्डी के युवक पूरे क्षेत्र के लिए मिशाल बने हुए है। इन ग्राम पंचायत के युवाओं ने सामाजिक एकता परिवार ठाण्डी के नाम से एक संस्था का गठन कर ग्राम पंचायत के सामाजिक कार्यों, पौराणिक संस्कृति ,शिक्षा सुधार व महिला सशक्तिकरण को जागरूक करने का अभियान पिछले कुछ सालों से लगातार जारी है। इस घड़ी में युवाओं की सोच के साथ *गाजणा पट्टी के सात ग्राम पंचायत ठाण्डी, जालंग,कमद,कुमारकोट,ब्रह्मपुरी,भड़कोट और सटियालीधार मेंं यूूवाओ की मुहिम पर इस विश्व बीमारी की रोकथाम के लिए जन जागरुकता अभियान लगातार चलाया चलाया हुआ है।
जागरूक अभियान के साथ ग्रामीणों का 37 लड़कों का यह ग्रुप एक दर्जन ग्रामपंचायतों में अभी तक 3000 मास्क, 1200 डिटोल साबुन, 200सैनिटाइजर ओर गाँव में जगह जगह छिडक़ाव अभियान के लिए 40 लीटर सैन्टाइज़ का उपयोग करके लोगों को जागरूक कर रहे है,साथ ही नेटवर्क की सुविधा न होने पर नेटवर्क पर लोगों को ले जाकर *आरोग्य सेतु एप को भी डाउनलोड कराया जा रहा है अभी तक इनके ग्रुप द्वारा सदस्यों ने 105 आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया हैI सभी एक समिति बना निशुल्क अपनी मेहनत से ग्रामीणों को जागरूक कर इस घड़ी अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। वंही क्षेत्र की समस्या को लेकर जिला प्रसासन को अपने अपने तरीके से अवगत करा रहे है। जिला पंचायत के सदस्य सोशल साइड पर बड़ी बड़ी बातें करे लेकिन इनसे अबतक कोई संपर्क इन्होंने नही बनाया है।
इस आपदा घड़ी में समिति के अध्यक्ष महेेंद्र रावत , बुद्धि सिंह पंवार (सचिव ) अव्वल राणा (संरक्षक), यशवीर राणा (कोषाध्यक्ष) मालचंद राणा, सुरेंद्र रावत गुलाब राणा, विक्रम पंवार, प्रताप पंवार, प्रवेश बिष्ट, सुंदर राणा (प्रधान), भरत पंवार, सुंदर राणा (पूर्व प्रधान), टीकाराम, देव सिंह, सोबन सिंह, इंद्र सिंह आदि अपनी भूमिका निभा रहे है ।